नोएडा: कोरोना वायरस के नाम से जहां लोग दहशत में हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मुनाफा कमाने के लिए लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं. नोएडा में एक ऐसी ही कंपनी है, जो नकली मास्क और सैनिटाइजर बना रही थी. नोएडा प्रशासन ने जानकारी मिलते ही कंपनी पर कार्रवाई की. छापेमारी कर कंपनी को सील कर दिया गया.
नोएडा प्रशासन ने नकली सैनिटाइजर और मास्क बनाने वाली कंपनी पर मारा छापा
नोएडा प्रशासन ने नकली सैनिटाइजर और मास्क बनाने वाली एक कंपनी में छापेमारी की. यह छापेमारी दादरी एसडीएम के नेतृत्व में की गई. छापेमारी कर कंपनी को सील कर दिया गया है.
नकली सैनिटाइजर और मास्क बनाने वाली कंपनी पर मारा.
प्रशासन ने की कार्रवाई
दादरी के एसडीएम राजीव कुमार राय ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 63 में एक कंपनी है. कंपनी में प्रशासन ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान करीब 10 हजार बोतल नकली सैनिटाइजर और भारी मात्रा में मास्क बरामद किए गए. इस कंपनी को प्रशासन ने सील कर दिया है. अब मामले की जांच की जा रही है.