नोएडा:महिलाओं के लिए शहर और (noida police dcp office no toilet for women) गांव में शौचालय होना ना केवल स्वच्छता बल्कि स्वास्थ्य और शिक्षा का भी मसला है. समय-समय पर प्रधानमंत्री सहित देश के कई बड़े नेता-राजनेता अपने भाषणों में महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा देने की बात करते रहते हैं, लेकिन इससे बिल्कुल उलट तस्वीर नोएडा सेक्टर-6 स्थित डीसीपी और एसीपी कार्यालय की है, जहां महिलाओं व महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की सुविधा नहीं है, जिसके चलते महिला पुलिसकर्मी पुरुष शौचालय का उपयोग करने को मजबूर हैं.
सेक्टर-स्थित एसीपी जोन प्रथम और डीसीपी जोन प्रथम का कार्यालय में करीब एक दर्जन से अधिक पुरुष पुलिसकर्मी (noida police acp office washroom for women ) तैनात हैं. वहीं, करीब आधा दर्जन के आसपास महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. साथ ही यहां न्यायालय विशेष मजिस्ट्रेट कार्यालय भी (no women toilet in dcp office ) स्थित है, जहां करीब 6 थानों से काफी संख्या में धारा 151 से संबंधित मुलजिम आते हैं. ऐसे में एक भी महिला शौचालय न होने के चलते महिला मुलजिमों और महिला पुलिसकर्मियों को पुरुष शौचालय के लिए इस्तमाल करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:रिटायर्ड कर्नल से साइबर अपराधी ने लूटे छह लाख रुपये, गिरफ्तार