नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने शख्त आदेश दिए थे कि बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाए. डीएम के सख्त आदेश के बाद भी पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट वाले दो पहिया चालकों को धड़ल्ले से पेट्रोल दिया जा रहा है.
नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम की उड़ रही धज्जियां. जिले में 1 जुलाई से लागू 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' का मुख्य उद्देश्य आमजन की सुरक्षा है. नियम तोड़ने पर जिला प्रशासन ने हाल ही में एक पेट्रोल पंप पर दस हज़ार का जुर्माना भी लगाया था.
पेट्रोल पंप तोड़ रहे सारे नियम
ईटीवी भारत की टीम ने 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' की ग्राउंड हालत जानने के लिए पेट्रोल पंप का जायज़ा लिया तो नजारा कुछ और ही बयां कर रहा था. ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-4 के एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालकों को धड़ल्ले से पेट्रोल दिया जा रहा था.
इससे पहले भी गौतमबुद्ध नगर ज़िला प्रशासन पर सवाल खड़े हुए जब कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को नो हेलमेट और नो पेट्रोल योजना से छूट देने की बात कही गई. नोएडा- ग्रेटर नोएडा में कुल 82 पेट्रोल पंप हैं जिसमें से 50 शहरी क्षेत्र में है.