उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ARTO: जरूरत पड़ी तो नोएडा में दूसरे राज्यों के वाहनों की होगी No Entry

ARTO विभाग के अधिकारी हिमेश तिवारी ने बताया कि 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को लेकर RWA को पत्र लिखे गए हैं, ताकि उनका इस्तेमाल ना किया जाए. कंस्ट्रक्शन का माल ढोने वाले ट्रकों को सख्त निर्देश है कि मलबे को ढककर ले जाएं. अगर आदेशों का पालन नहीं होगा तो वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा.

जरूरत पड़ी तो नोएडा में दूसरे राज्यों के वाहनों की No Entry

By

Published : Oct 21, 2019, 9:44 PM IST

नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की आबोहवा खराब हो रही है. नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) 300 के पार हो चुका है. ऐसे में इससे निपटने के लिए संभागीय परिवहन विभाग ने कमर कस ली है. ARTO विभाग के अधिकारी ने साफ किया कि अगर प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता गया तो नोएडा से सटे दूसरे राज्य से आने वाले व्यवसायिक वाहनों और ट्रकों पर पाबंदी लगा दी जाएगी.

जरूरत पड़ी तो नोएडा में दूसरे राज्यों के वाहनों की No Entry

'पुराने वाहनों का इस्तेमाल ना किया जाए'
ARTO विभाग के अधिकारी हिमेश तिवारी ने बताया कि 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को लेकर RWA को पत्र लिखे गए हैं, ताकि उनका इस्तेमाल ना किया जाए.

कंस्ट्रक्शन का माल ढोने वाले ट्रकों को सख्त निर्देश है कि मलबे को ढककर ले जाएं. अगर आदेशों का पालन नहीं होगा तो वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा.

'...तो वाहनों पर लगाई जाएगी पाबंदी'
ARTO विभाग के अधिकारी ने साफ किया कि अगर प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता गया तो नोएडा से सटे दूसरे राज्य से आने वाले व्यवसायिक वाहनों और ट्रकों पर पाबंदी लगा दी जाएगी.

बैटरी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. नियमों की अनदेखी करने साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को जब्त किया जा रहा है. ग्रैप लागू होने के बाद से तकरीबन 2 दर्जन वाहनों को सीज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details