नई दिल्लीः देशभर में वैश्विक महामारी कोरोना की मार से जनता का हाल बेहाल है. दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन किया गया तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू का वक्त बढ़ाने का फैसला लिया है. यूपी के 10 शहरों में जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार से ज्यादा है. कर्फ्यू के टाइमिंग में बदलाव करते हुए रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक का कर दिया गया है.
दिल्ली से सटे होने की वजह से गौतमबुद्ध नगर जिला काफी अहम हो जाता है. जिले में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. जिला प्रशासन ने बेड की संख्या में एक बार फिर से इजाफा करते हुए 2,500 बेड की व्यवस्था कर ली है. जिले में 1,300 एक्टिव मरीज हॉस्पिटल में हैं और करीब 700 मरीज होम आइसोलेशन में है. यानि करीब 59 परसेंट बेड जिले में भरे हुए हैं.
गौतमबुद्ध नगर जिले में रात्रि कर्फ्यू के टाइमिंग में बदलाव यह भी पढ़ेंः-कोविड-19 : देशभर में 24 घंटे में दो लाख से अधिक नए केस, 1,038 मौतें
DM सुहास की बड़ी बातेंः-
- रात्रि कर्फ्यू को पहले से ज्यादा सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा, राज्य सरकार ने टाइमिंग में बदलाव किया है उसका अनुपालन किया जाएगा.
- DM ने कहा, राज्य सरकार से आदेश प्राप्त होते ही नई टाइमिंग का आदेश जारी किया जाएगा.
- दिल्ली से क्रॉस बॉर्डर संक्रमण न बढ़े इसके लिए एक बार फिर से रैंडम सैम्पलिंग की जाएगी.
- कोई आवश्यकता हो तो कंट्रोल रूम 18004192211 पर कॉल करें.
- आवश्यता अनुसार बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है.
- तकरीबन 2,500 बेड्स की है व्यस्था.
- शारदा हॉस्पिटल में 720 बेड और NIMS में 300 बेड बढ़ाए गए हैं.
- ऑक्सीजन सप्लायर्स से बातचीत की गई, नहीं होने देंगे ऑक्सीजन की कमी.
- बीते कुछ दिनों से रेमिडिसीवीर दवा की बढ़ी मांग.
- ड्रग इंस्पेक्टर को किया गया निर्देशित, नहीं होने देंगे रेमिडिसीवीर की कालाबाजारी
'प्राइवेट हॉस्पिटल करेंगे कोविड का इलाज'
जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल को चिह्नित किया गया है, ताकि कोविड और नॉन-कोविड मरीज का इलाज हो सके. इसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की गई है. साथ ही निर्धारित दर पर इलाज हो इसको लेकर निर्देशित किया गया है.