नोएडा:देश भर में कोरोना के मामले नए रिकॉर्ड दर्ज़ कर रहे हैं. यूपी में भी पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में 29 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, लेकिन प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है. गौतमबुद्ध नगर में 39 कन्टेनमेंट ज़ोन बनाए गए हैं, लेकिन इन कन्टेनमेंट ज़ोन के हालात चौकाने वाले हैं. सेक्टर 12 में एक मकान को कन्टेनमेंट ज़ोन बनाया गया है, लेकिन मकान के बाहर न तो कोरोना वायरस की एडवाइजरी, न कोई अलर्ट नोटिस चस्पा किया गया है.
चौंकाने वाली तस्वीर
आलम यह है कि घर के बगल में ही खाने की ठेली लगी है, जहां सैकड़ों लोग खाना खा रहे हैं. अगल-बगल से लोग गुज़र रहे हैं, लेकिन किसी को कन्टेनमेंट ज़ोन के बारे में जानकारी ही नहीं है. ईटीवी भारत के कैमरे में कुछ ऐसी तस्वीरें कैद हुई हैं, जो बेहद चौंकाने वाली थीं. जिस घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया, उस घर से लोग घर के बाहर भी निकल रहे हैं और कूड़े वाली गाड़ी में कूड़ा डालते दिखाई दिए.