उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: स्मार्ट कार्ड अब होंगे बंद, बस यात्री न कराएं रिचार्ज - स्मार्ट कार्ड नोएडा खबर

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों में इस्तेमाल होने वाले स्मार्ड कार्डों और एमएसटी कार्ड को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. इन कार्डों की वैधता 15 मार्च के बाद समाप्त हो जाएगी. रोडवेज बसों में हो रही धांधली के चलते यह फैसला लिया गया है.

नोएडा समाचार.
स्मार्ट कार्ड अब होंगे बंद.

By

Published : Mar 13, 2020, 11:45 PM IST

नोएडा:उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों में हो रही धांधली को रोकने के लिए अब नई प्रणाली बनाने की कवायद शुरू कर दी है. रोडवेज बसों में जो यात्री स्मार्ट कार्ड और एमएसटी कार्ड को रिचार्ज कराते थे. वह अब इन कार्डों को रिचार्ज न कराएं क्योंकि 15 मार्च तक इन कार्डों की वैधता मान्य रहेगी. 15 मार्च के बाद इन कार्डों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

स्मार्ट कार्ड अब होंगे बंद.

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग ने इस प्रकार का निर्णय इसलिए लिया है. क्योंकि पुराने स्मार्ट कार्ड कंडक्टर की मशीनों को स्कैन नहीं किया करते थे. इसके कारण यात्री निशुल्क यात्रा का लाभ उठाते थे. इससे रोडवेज बस को घाटा होता था.

वापिस पा सकते हैं बैलेंस
परिवहन विभाग ने यह भी कहा है कि अगर किसी यात्री ने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर लिया है और वह अपना बैलेंस वापस चाहता है तो उसे परेशान होने की भी जरूरत नहीं है. क्योंकि वह किसी भी नजदीकी रोडवेज बस डिपो पर जाकर अपने स्मार्ट कार्ड में पड़े बैलेंस को वापस ले सकता है. इसके लिए उसे कुछ प्रक्रियों से गुजरना होगा.

कासना स्थित ग्रेटर नोएडा डिपो में एआरएम लव कुमार सिंह ने बताया यदि किसी यात्री ने गलती से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर लिया है तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है. उसे तुरंत ही अपने नजदीकी रोडवेज बस डिपो पर जाकर स्मार्ट कार्ड में पड़े बैलेंस को वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र देकर अपना बकाया वापस ले सकता है. बस यात्रियों को असुविधा न हो उसके लिए जल्द ही नई प्रणाली शुरू की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details