उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में चलती कार में लगी भीषण आग, परिवार ने कूद कर बचाई जान - गाजियाबाद खबर

गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में चलती गाड़ी में अचानक से आग लग गई. गाड़ी में एक बच्चे समेत 3 लोग सवार थे, जिन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन उससे पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था.

कार में लगी आग
कार में लगी आग

By

Published : Jan 13, 2020, 12:59 PM IST

गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में रविवार रात चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी में एक बच्चे समेत 3 लोग सवार थे, जिन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है.

गाड़ी के अगले हिस्से से जब लोगों ने धुआं उठते देखा, तो गाड़ी में बैठे लोगों को सूचना दी, जिससे वे सभी गाड़ी से बाहर आ गए. लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. राहत की बात ये है कि गाड़ी में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए.

कार में लगी भीषण आग.

अपने घर की तरफ जा रहा था परिवार
गाड़ी में मौजूद परिवार अपने घर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान ये घटना हुई. गाड़ी में बच्चा होने की वजह से परिवार दहशत में आ गया था.

फायर ब्रिगेड भी पहुंची मौके पर
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई, लेकिन उससे पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. बता दें कि अगर स्थानीय लोग मदद नहीं करते, तो बड़ा हादसा हो सकता था और सभी लोगों की जिंदगी खतरे में आ सकती थी.

गाड़ी में समय पर मेंटेनेंस जरूरी
दिल्ली-एनसीआर में गाड़ी में आग लगने की कई घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं. जानकार बताते हैं कि समय पर मेंटेनेंस नहीं होने से इस तरह की घटनाएं होती हैं. गाड़ी की मेंटेनेंस को लेकर जागरूक रहना बेहद जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details