नोएडा:देश में दिन-ब-दिन सामूहिक दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में भी सामने आया है. इस मामले में पीड़ित और आरोपी दोनों ही नाबालिग हैं. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने पड़ोस के ही दो बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जुवेनाइल कोर्ट भेज दिया है.
साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
दुष्कर्म पीड़िता महज साढे़ तीन साल की है. इस घटना की शिकायत पीड़िता की मां ने थाने में की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.