उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: बदमाशों ने किया एटीएम लूट का प्रयास, वारदात CCTV में कैद - ग्रेटर नोएडा समाचार

ग्रेटर नोएडा के एक एटीएम में लूट का प्रयास किया गया. बदमाशों ने प्रयास सफल न होने पर कुल्हाड़ी और डंडे से एटीएम को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

एटीएम लूट का प्रयास
एटीएम लूट का प्रयास

By

Published : Jan 2, 2020, 11:52 AM IST

नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है, जहां बदमाशों ने कुल्हाड़ी और डंडे से एटीएम लूटने के प्रयास में एटीएम को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसके बाद एटीएम का सायरन सुन बदमाश मौके से फरार हो गए.

देखें वीडियो.

यह है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया, लेकिन लूट में सफल न होने पर एटीएम पर कुल्हाड़ी और डंडे से हमला किया. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. लूट के दौरान ही एटीएम में लगे सायरन के बजने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.

एटीएम लूट की वारदात के संबंध में सीओ दादरी सतीश कुमार का कहना है कि बदमाशों ने लूट का प्रयास किया पर वह सफल नहीं हो पाए. सायरन की आवाज के बाद वह फरार हो गए. उनके चेहरे और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके माध्यम से उनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details