नोएडा:जिले के एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बाइक सवार बदमाशों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम देते हुए सेक्टर-135 स्थित पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गोली मार दी. पेट्रोल पम्प पर मौजूद लोगों का कहना है कि बदमाश लूट करने के इरादे से आए थे जबकि पुलिस की मानें तो घटना पैसे के लेनदेन को लेकर हुई है. घायल पेट्रोल पम्प सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
नोएडा: पेट्रोल पंप के सेल्समैन को मारी गोली - एडीसीपी रणविजय सिंह
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गोली मार दी. गोली लगने से घायल सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एडीसीपी रणविजय सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को मारी गोली
नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र स्थित सेक्टर- 135 में विजय गुप्ता का पेट्रोल पंप है. पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो युवक आए और वहां मौजूद सेल्समैन पंकज से 100 रुपये का पेट्रोल डालने के लिए कहा. आरोप है कि पेट्रोल भराने के बाद बाइक पर सवार बदमाशों ने सेल्समैन से पैसे छीनने का प्रयास किया और उसके द्वारा जब विरोध किया गया तो वह गोली मारकर फरार हो गए. वहीं गोली लगने से घायल सेल्समैन पंकज को गंभीर हालत में जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एडीसीपी रणविजय सिंह ने की मामले की पुष्टि
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि घटना लूट की नहीं है बल्कि पैसों को लेकर विवाद हुआ था. बाइक से आए युवक शराब के नशे में थे, जिन्होंने 100 रुपये का तेल भरवाया. उन्होंने पहले सेल्समैन को 70 रुपये दिए और बाकी पैसे मांगने पर 500 रुपये का नोट दिया, जिसके बाद सेल्समैन ने उन्हें 400 रुपये लौटा भी दिए. इसी बीच उनके बीच नोकझोंक हो गई और वे सेल्समैन को गोली मारकर फरार हो गए, जिनका पता लगाया जा रहा है.