उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कचरा मुक्त शहरों की श्रेणी में नोएडा प्राधिकरण को मिली 'थ्री स्टार' रेटिंग

नोएडावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, शहरी विकास मंत्रालय ने कचरा मुक्त शहरों की श्रेणी में नोएडा प्राधिकरण को 'थ्री स्टार' रेटिंग दी है.

नोएडा प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी.
नोएडा प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी.

By

Published : Jun 25, 2020, 8:08 PM IST

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण को अच्छे कार्य के लिए शहरी विकास मंत्रालय ने तोहफा दिया है. दरअसल, शहरी विकास मंत्रालय ने कचरा मुक्त शहरों की श्रेणी में नोएडा प्राधिकरण को थ्री स्टार रेटिंग दी है. सचिव शहरी विकास मंत्रालय दुर्गाशंकर मिश्र ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि, गार्बेज फ्री सिटी में नोएडा प्राधिकरण के कार्यों को देखते हुए 'थ्री स्टार' रेटिंग दी गई है.

जानकारी देती सीईओ रितु माहेश्वरी.
'प्राधिकरण की मेहनत लाई रंग'लगातार शहर को कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण कार्य कर रही है. डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सेक्टरों के बाहर बने कूड़ा घरों को हरियाली पार्क में बदलना, कूड़ा निस्तारण को लेकर लगातार नोएडा प्राधिकरण प्रयासरत है. ऐसे में कचरा मुक्त शहर बनाने की श्रेणी में प्राधिकरण को थ्री स्टार रेटिंग दी गई है. सीईओ प्राधिकरण रितु माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में नोएडा एकलौता शहर है, जिसे ओडीएफ ++ और 3 स्टार रेटिंग मिली है.'CEO ने अधिकारियों को दिया श्रेय'CEO प्राधिकरण ने कहा कि थ्री स्टार रेटिंग के पीछे प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारियों की मेहनत है. पिछले एक वर्ष में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़े का निस्तारण, बायोमिथनाईज़ेशन प्लांट, 300 कूड़ा घरों को विलोपित किया गया और कूड़े की जगह प्लांटेशन और बैरिकेटिंग की गई है. मार्केट में पब्लिक टॉयलेट, पिंक टॉयलेट सहित कई कार्य लगातार किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details