नोएडा: लॉकडॉउन के दौरान राजस्थान के फंसे मजदूरों को प्रशासन ने राहत देते हुए उन्हें उनके राज्य भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. अब मजदूरों को बसों से उनके राज्यों में भेजना भी शुरू कर दिया गया है. एक्स्पो मार्ट में खड़ी रोडवेज की 59 बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके बाद डॉक्टर लोगों की प्राथमिक जांच करेंगे. फिर उन्हें उनके राज्य पहुंचाया जाएगा.
अधिकारियों के मुताबिक बसों में यात्रियों को सवार करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है. इसी के साथ 1,500 मजदूरों को ले जाने के लिए 59 यूपी रोडवेज की बसें पूरी तरह से सैनिटाइज करके तैयार की गई हैं. ये बसें इन मजदूरों को नोएडा से राजस्थान के भरतपुर डिस्ट्रिक्ट में ले जाएंगी. वहां से प्रदेश की रोडवेज की बसें इनको इनके मूल जिलों में छोड़ेंगी. इन सभी मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचने से पहले 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.