उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: कर्फ्यू लगने की अफवाह पर घर लौट रहे प्रवासी मजदूर - rumors of curfew

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने की अफवाह के बीच मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर लॉकडाउन लगने की फैली अफवाह के चलते मजदूरों ने फिर अपने घर जाना शुरू कर दिया है. दादरी के बस स्टैंड से बसों में सवार होकर लोग अपने घर जा रहे हैं.

कर्फ्यू लगने की अफवाह पर घर लौट रहे प्रवासी मजदूर
कर्फ्यू लगने की अफवाह पर घर लौट रहे प्रवासी मजदूर

By

Published : Jun 15, 2020, 1:23 PM IST

नोएडा: सोशल मीडिया पर लॉकडाउन की अफवाह के बीच एक बार फिर से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने अपने घर की ओर रुख कर लिया है. ग्रेटर नोएडा में दादरी के बस स्टैंड पर भारी संख्या में प्रवासी मजदूर बसों में सवार होकर अपने जिलों को जाते दिखे.

कर्फ्यू लगने की अफवाह पर घर लौट रहे प्रवासी मजदूर

दरअसल ग्रेटर नोएडा, दादरी बस स्टैंड पर इन दिनों मजदूरों का तांता लगा हुआ है. मजदूरों का कहना है कि 15 तारीख से फिर से लॉकडाउन शुरू हो रहा है. इस अफवाह के बाद एक बार फिर मजदूरों में बेचैनी बढ़ गई है. ऐसे में उन्हें खाने की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इस वजह से भारी संख्या में मजदूर अपने-अपने जिले के लिए रवाना होना शुरू हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details