नोएडा:कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को कमर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. रॉबर्ट वाड्रा का मेडिकल बुलेटिन मेट्रो अस्पताल ने जारी किया था. डॉ. ने कहा था कि फिलहाल वाड्रा की तबीयत पहले से बेहतर है जल्द ही उनको हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी.
वहीं हॉस्पिटल में मंगलवार सुबह से ही उनकी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद से तमाम लोगों का आना लगा हुआ था. जानकारी के लिए शहर के तमाम नेता पहुंचे थे. उनकी माता भी अपने बेटे को देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंची थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी किसी भी वक्त नोएडा पहुंच सकते है.