नोएडा:नोएडा के इकोटेक थ्री थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग देर रात लगी जब कंपनी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, इसलिए किसी प्रकार की जनहानि ख़बर नहीं है. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई.
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है. फिलहाल आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी इस कंपनी में आग लग चुकी है. जिसमें काफी नुकसान हुआ था.
नोएडा में ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी एसटीएस यूटिलिटी सर्विस में भीषण आग लगने से कंपनी के अंदर लगभग 60 लाख रुपये का माल जकर राख हो गया है. हालांकि आग से जनहानि की कोई सूचना नहीं है. प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अभी कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है. कंपनी एसटीएस यूटिलिटी सर्विस के अंदर ट्रांसफार्मर बनाए जाते हैं. इस कंपनी में 22 अगस्त को भी भीषणा आग लग चुकी है जिसमें में करोड़ों का माल जल गया था.