नोएडा:शहर के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में सेक्टर 25A के एक खाली पड़े प्लॉट में खड़ी बस से अचानक धुआं निकलने के बाद आग लग गई. कुछ ही समय में आग इतनी भयानक हो गई कि तीन बसों को चपेट में ले लिया, जो जलकर खाक हो गईं. इस दौरान प्लॉट में करीब दर्जन भर बसें खड़ी थीं.
पार्किंग में खड़ी बसों में लगी भीषण आग. ये भी पढ़ें :गौतमबुद्धनगर की जनता उड़ा रही कोरोना गाइडलाइन की खुले आम धज्जियां
आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
तीन बसें जलकर हुई राख
इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी धर्मेंद्र ने बताया कि एक बस में अचानक लगी यह आग अचानक से तीन बसों में फैल गई. उन्होंने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल आग पूरी तरीके से बुझा दी गई है और फायर कर्मी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :नोएडा: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने पत्नी के साथ लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की अपील