उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिनी कनॉट प्लेस में धनतेरस पर पसरा सन्नाटा, Online shopping ने धंधा किया मंदा! - noida news updates

व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से 60 प्रतिशत मार्केट डाउन है. नोएडा सेक्टर-18 एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सबसे ज्यादा मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर प्रभावित हैं.

दिवाली के मौके पर मार्केट हुआ डाउन.

By

Published : Oct 25, 2019, 10:46 PM IST

नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में धनतेरस के मौके पर बाजार से रौनक गायब रही. नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 अट्टा मार्केट में ईटीवी भारत की टीम बाजार का हाल जानने पहुंची, जहां व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बात की.

दिवाली के मौके पर बाजार में पसरा रहा सन्नाटा.

'60 प्रतिशत तक मार्केट डाउन है'
व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से 60 प्रतिशत मार्केट डाउन है. नोएडा सेक्टर-18 एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सबसे ज्यादा मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर प्रभावित हैं. सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मार्केट में अब त्योहारों वाली बात नहीं दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि मार्केट ठप होने की वजह ई-कॉमर्स पोर्टल हैं जो भारी छूट या कैश बैक देती हैं.

मार्केट में पसरा है सन्नाटा
उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापार में रेट एक सामान किए जाएं, ताकि व्यापारी की स्थिती खराब न हो. मार्केट की बात करें तो दिवाली तक 50 प्रतिशत मार्केट डाउन हो जाएगी.

सेक्टर-18 में स्थित मोबाइल शॉप के मालिक राहुल ने बताया कि धनतेरस के दिन मार्केट में सन्नाटा है. ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से 70 परसेंट तक मोबाइल सेक्टर में कमी आई है. वहीं बर्तन, क्रोकरी शॉप के मालिक मनमीत ने बताया कि 60 प्रतिशत तक मार्केट में कमी आई है. व्यापारियों ने कहा कि यही हालत रहा तो व्यापारी जल्द बर्बाद हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details