नोएडा:कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरा देश लड़ रहा है, वहीं सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिससे लोग घरों से ना निकले और इस बीमारी से लड़ा जा सके. लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में आया है, जहां काफी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर नमाज पढ़ी.
नोएडाः लॉकडाउन के दौरान कई लोगों ने पढ़ी नमाज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - नोएडा में लॉकडाउन खबर
नोएडा के थाना सेक्टर 20 में काफी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर नमाज पढ़ी. वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर धारा 188, 269 और 270 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है.
मामले को प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर धारा 188, 269 और 270 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है. ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस के चलते पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की थी और प्रधानमंत्री ने सभी से घरों में रहने का आह्वान किया था.
नमाज अदा किए जाने का वीडियो, जब वायरल हुआ तो प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए लोगों को इकट्ठा करने वाले आरोपी शालिग को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि नियमों का उल्लंघन जो भी करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.