उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता का क्रूर चेहरा आया सामने, वीडियो देख दहल जाएगा दिल - नोएडा अपराध

नोएडा में एक बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपने बच्चे को बेरहमी से मारता हुआ दिखाई दे रहा है. इस मामले में आरोपी की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनका पति आये दिन उनसे मारपीट करता है. घटना के दिन भी उसने पहले तो पत्नी की पिटाई की और उसके बाद उसने अपने बेटे की भी बेल्ट से पिटाई कर दी.

नोएडा में पिता ने की बेटे की पिटाई
नोएडा में पिता ने की बेटे की पिटाई

By

Published : Sep 21, 2021, 10:57 PM IST

नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में कार्यरत पति-पत्नी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पत्नी का आरोप है कि पति ने उसकी बुरी तरह पिटाई की और जब इतने में भी उसका मन नहीं भरा तो उसने बेल्ट से बच्चे की बेरहमी से पिटाई की, जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. वहीं वायरल वीडियो और मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

नोएडा में पिता ने की बेटे की पिटाई

एसीपी द्वितीय नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि दोनों पति-पत्नी सेक्टर 24 के ईएसआई अस्पताल में बने सरकारी आवास में रहते हैं. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि आरोपी पति आये दिन पत्नी की पिटाई करता है. घटना के दिन भी पति ने पहले तो पत्नी को पीटा और उसके बाद बच्चे की भी बेरहमी से पिटाई की. इस घटना का पत्नी ने वीडियो बना लिया और जब वह बच्चे को बचाने गई तो पति ने फिर से उसकी पिटाई की, जिससे वह घायल हो गई है.

दिल्ली पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश के लिये लगातार दबिश दी जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details