ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर थाना क्षेत्र के पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में बीते दिनों हुए हत्याकांड का आरोपी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है. 20 अक्टूबर को लूटपाट के दौरान युवती की हत्या के बाद से आरोपी चमन चौहान उर्फ अर्जुन फरार चल रहा था. जिसे चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार करके पुलिस टीम मामले की तफ्तीश कर रही थी. पुलिस टीम ने लूटा गया सामान व स्कूटी बरामद कर लिया है. आज आला-ए-कत्ल बरामद करने के लिए आरोपी को निशानदेही वाली जगह पर ले जा रही थी. इसी दौरान शातिर आरोपी सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता से आगे 130 मीटर रोड के पास सब इंस्पेक्टर हरिराम की पिस्टल छीनकर भागने लगा. पुलिस टीम ने दौड़ाकर उसका पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा. घायल हालत में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस फिलहाल आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पता चला है कि दिल्ली के अलीपुर इलाके के पल्ला गांव का रहने वाला आरोपी चमन चौहान मृतक युवती की भाभी का भाई है. रिश्तेदारी के नाते वह पहले से जीजा के घर आता रहता था. वारदात वाले दिन उसने लूटपाट के दौरान जीजा की बहन की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया था.