उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन का बना 'मजाक', जमानत लेने थाने पहुंचे सैकड़ों लोग - delhi news

गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन के बावजूद नोएडा के सेक्टर-24 थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस पर आरोप है कि दूध, राशन का सामान लेने निकल रहे लोगों को पुलिस थाने में बंद कर रही है.

गौतमबुद्ध नगर लॉकडाउन
गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन का बना 'मजाक'

By

Published : Mar 25, 2020, 12:06 PM IST

नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन के बावजूद नोएडा सेक्टर-24 थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. जहां आदेश है कि 5 लोग से ज्यादा एक साथ खड़े नहीं हो सकते हैं.

वहीं नोएडा के सेक्टर-24 थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग थाने के बाहर और अंदर मौजूद रहे. लोगों के मुताबिक सुबह घर के बाहर जरूरी सामान लेने निकले लोगों को पुलिस ने पकड़कर थाने में बंद कर दिया, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग जमानत लेने थाने पहुंच रहे हैं.

सेक्टर 24 नोएडा थाना
सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूदसेक्टर-24 थाने के बाहर खड़े लोगों की भीड़ इस बात को दर्शाती है, कि गौतमबुद्ध नगर में पुलिस लॉकडाउन को पूरी तरीके से सफल नहीं बना पा रही है और न ही लोगों को घर में रहने की हिदायत दे पा रही है. लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि दूध-राशन का सामान लेने लोग घर से निकल रहे थे, ऐसे में पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने में बंद कर दिया.

100 लोगों को पुलिस ने किया एक कमरे में बंद
जमानती लेने पहुंचे लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया, कि पुलिस कह रही है कि आधार कॉपी और गाड़ी की आरसी की फोटो कॉपी दिखाकर जमानत लें. वहीं लोगों का कहना था कि एक कमरे में 100 से अधिक लोगों को पकड़कर पुलिस ने बंद कर दिया. ऐसी स्थिति में जब कोरोना वायरस का संक्रमण फैलेगा तो कौन जिम्मेदारी लेगा. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि एक तरफ जहां लॉकडाउन की स्थिति है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस घर से दूध-राशन लेने पहुंच रहे लोगों को थाने में बंद कर रही है.

इसे भी पढ़ें-देशव्यापी लॉकडाउन : कौन-कौन से सामान मिलते रहेंगे, गाइडलाइन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details