ऋषिकेश:नोएडा में बीजेपी नेता द्वारा एक महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी फरार (Shrikant Tyagi absconding) है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार खाक छान रही है. इसी क्रम में आरोपी श्रीकांत त्यागी की लोकेशन सूत्रों के मुताबिक नोएडा पुलिस की टीम को हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में भी मिली है.
जिसके चलते पुलिस टीम ने ऋषिकेश पुलिस से संपर्क किया है. हालांकि स्थानीय पुलिस ने नोएडा पुलिस टीम के क्षेत्र में आने को लेकर अनभिज्ञता जताई है. कोतवाल रवि सैनी का इतना जरूर कहना है कि नोएडा पुलिस ने आमद को लेकर फोन से संपर्क किया था. दावा है कि संपर्क किया जरूर गया था, मगर नोएडा पुलिस क्षेत्र में आई नहीं है. बता दें कि, फरार भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी (Case registered against Shrikant Tyagi) को लेकर सांसद महेश शर्मा ने यूपी पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने 8 टीमें भी गठित की हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश देने में लगी हैं.
श्रीकांत की पत्नी से पूछताछ
नोएडा के सेक्टर 93b स्थित ओमैक्स सोसाइटी में महिला के साथ हुई कथित बदसलूकी (misbehavior with woman in omex society) के बाद आराेपी श्रीकांत त्यागी सोसाइटी से अचानक फरार (Shrikant Tyagi absconding) हो गया. श्रीकांत त्यागी पर दबाव बनाने और उसके ठिकानों के संबंध में जानकारी लेने के लिए पुलिस ने 24 घंटे तक श्रीकांत की पत्नी सहित चार लोगों को थाने में बैठाकर पूछताछ की थी. 24 घंटे बाद जहां पत्नी और अन्य लोगों को घर जाने की अनुमति दे दी गई, वहीं चालक को पुलिस हिरासत में रखा गया है.
पढ़ेंः CM ऑफिस ने श्रीकांत त्यागी को सुरक्षा देने की पैरवी करने वाले अफसरों की मांगी रिपोर्ट