नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ खास अभियान चलाया है. इसके तहत नोएडा सेक्टर-20 की पुलिस ने सेक्टर-2 के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्कर के पास से 30 पेटी शराब भी बरामद की है.
नोएडा पुलिस ने बरामद की 70 हजार की अवैध शराब, आरोपी गिरफ्तार - 30 पेटी शराब हुई बरामद
नोएडा सेक्टर-20 पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 70 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद की है.
नोएडा में शराब तस्कर गिरफ्तार.
हरियाणा से नोएडा लाई जा रही थी शराब
बता दें कि 70 हजार की ये अवैध शराब हरियाणा से नोएडा लाई जा रही थी. नोएडा के थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की. पुलिस ने गाड़ी से 30 पेटी शराब बरामद की है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल उर्फ भैरो के रूप में हुई है. इसके अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस पता लगा रही है.