नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकली हुई थी, लेकिन हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया. वहीं मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया था. बारिश होने से दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया है. जिससे करवाचौथ पर व्रती महिलाओं को भी राहत मिली है, क्योंकि गर्मी ज्यादा होने से प्यास ज्यादा लगती है, लेकिन मौसम के बदले मिजाज से उनको भी राहत मिली है. बता दें महिलाएं अपने सुहाग निर्जला व्रत रखती हैं, चांद के दीदार होने के बाद ही वो अपना व्रत तोड़ेंगी.
दिल्ली-NCR में बिगड़ा मौसम का मिजाज
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को हल्की बारिश की संभावना जताई थी. वहीं आसमान में बादल छाए रहने से महिलाओं को चांद का दीदार करने के लिए भी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
दिल्ली-NCR में बिगड़ा मौसम का मिजाज
वहीं बारिश और आसमान में छाए काले बादलों की की वजह से महिलाओं को चांद का दीदार करने के लिए भी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.