देहरादून: ट्रेन में लूट और हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. ये फैसला देहरादून की जिला चतुर्थ कोर्ट ने दिया है. इसके अलावा जज चंद्रमणि राय की अदालत ने हत्या के दोषी इरशाद अहमद पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
देहरादून जिला चतुर्थ कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता केके जोशी के मुताबिक हत्या का यह मामला 2018 का है. हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के कोच में दोपहर को रमेश महतो उर्फ रामेश्वर का शव बरामद हुआ था. पुलिस जांच पड़ताल और पोस्टमॉर्टम में पता चला कि रमेश महतो की गला घोंटकर हत्या की गई थी. रमेश मूल रूप से बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला था.
इसके बाद मामले में स्थानीय पुलिस को जीआरपी हरिद्वार ने सूचना दी. इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई. जीआरपी ने जब मामले की जांच और रमेश महतो उर्फ रामेश्वर की मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगाली तो उसने आखिरी बार इरशाद अहमद नाम के व्यक्ति से बात की थी.