उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में कोरोना की वजह से सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द - सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द़

नोएडा में जिला प्रशासन ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश जारी किए हैं. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी कर्मचारी को विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी दी जा सकेगी.

etv bharat
कोरोना की वजह से सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

By

Published : Mar 17, 2020, 4:29 PM IST

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के चलते पहले स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां कर दी गई, फिर सिनेमाघर और जिम बंद करने के आदेश दिए गए. अब जिला प्रशासन ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक निरस्त कर दी है.

कोरोना की वजह से सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द.
आदेश में साफ कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी को विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी दी जा सकेगी. इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि जो अधिकारी और कर्मचारी आदेश का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.

पुलिस ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित 13 रैपिड एक्शन टीम का गठन किया है. राज्य और जिला स्तर पर बनाए गए हेल्पलाइन नंबर के लिए अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है और कोतवाली बीटा 2 और सेक्टर 39 थाने में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details