नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के चलते पहले स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां कर दी गई, फिर सिनेमाघर और जिम बंद करने के आदेश दिए गए. अब जिला प्रशासन ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक निरस्त कर दी है.
नोएडा में कोरोना की वजह से सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
नोएडा में जिला प्रशासन ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश जारी किए हैं. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी कर्मचारी को विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी दी जा सकेगी.
कोरोना की वजह से सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
पुलिस ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित 13 रैपिड एक्शन टीम का गठन किया है. राज्य और जिला स्तर पर बनाए गए हेल्पलाइन नंबर के लिए अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है और कोतवाली बीटा 2 और सेक्टर 39 थाने में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है.