उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क पुलिस ने की खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई - नॉलेज पार्क पुलिस खनन माफिया

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध खनन के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से रेत भरा हुआ एक ट्रैक्टर, हथियार और दो फावड़े बरामद किए हैं.

गिरफ्तार किए गए खनन माफिया.
गिरफ्तार किए गए खनन माफिया.

By

Published : Jan 25, 2021, 4:07 AM IST

ग्रेटर नोएडा:गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में खनन माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने अवैध रूप से किए जा रहे खनन के खिलाफ अभियान चलाकर तीन खनन माफिया को गिरफ्तार किया है. जिसमें मुख्य आरोपी पहले रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार, ट्रैक्टर ट्रॉली और फावड़े के साथ ही एक कार भी बरामद की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.

गिरफ्तार किए गए खनन माफिया.

थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध खनन के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की पहचान अन्नू, अजय और मनीष के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से रेत भरा हुआ एक ट्रैक्टर ट्राली, एक कार, 1 32 बोर का देसी तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और दो फावड़े बरामद किए हैं. तीनों आरोपी मोमनाथल गांव के करीब कंकरीट प्लांट के पीछे हिंडन नदी के पास से गिरफ्तार किए गए हैं.


इस मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के खनन माफिया हैं. इन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411, 4/21 खनन अधिनियम थाना नॉलेज पार्क गौतमबुद्ध नगर, धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 (आर्म्स एक्ट) थाना नॉलेज पार्क, धारा 386/506 भादवि थाना नॉलेज पार्क गौतमबुद्ध नगर के तहत कार्रवाई की गई. एडिशनल डीसीपी ने बताया किअभियुक्तों का सरगना अन्नू रंगदारी के मुकदमे में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details