ग्रे. नोएडाः गोल्फर और जूनियर वर्ल्ड चैंपियन अर्जुन भाटी ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में अपने जीवनभर की कमाई ट्रॉफी बेच कर 4 लाख 30 हजार रुपये दान किए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गोल्फर अर्जुन भाटी की तारीफ की और कहा कि देशवासियों की यही वह भावना है, जो कोरोना महामारी के समय देश का सबसे बड़ा सिंबल है.
गोल्फर अर्जुन भाटी ने ट्रॉफी बेच PM CARE में किया दान, PM मोदी ने की तारीफ - PM फंड में किया दान
गोल्फर अर्जुन भाटी ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में अपने जीवनभर की कमाई ट्रॉफी बेच कर दान कर दी है. वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर गोल्फर अर्जुन भाटी की तारीफ की है.
तीन बार के जूनियर गोल्फ विश्व चैंपियन अर्जुन भाटी ने 8 साल के करियर में 102 ट्रॉफी बेच दी, ताकि कोरोना वायरस से बचाव की जंग में वह भी सहयोग कर सकें. ट्रॉफियों से मिली 4 लाख 30 हजार रुपये की रकम को गोल्फर अर्जुन भाटी ने पीएम केयर्स फंड में जमा किया है. अर्जुन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अर्जुन के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनके इस योगदान के सराहना की और तारीफ की है.
सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ
गोल्फर अर्जुन भाटी के इस सराहनीय कार्य के बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और राजनीतिक दल के नेताओं और कवि कुमार विश्वास ने उनकी जमकर तारीफ की है. इस सराहनीय कार्य के बाद गोल्फर अर्जुन भाटी को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां मिल रही है.