उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा पहुंचे जेपी नड्डा, बोले- CAA और NRC पर लोगों का भ्रम करूंगा दूर - NOIDA NEWS

गौतमबुद्धनगर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नडड्डा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान नड्डा ने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को जो भ्रम है, उसे दूर करूंगा.

etv bharat
नोएडा पहुंचे जेपी नड्डा

By

Published : Jan 23, 2020, 12:31 PM IST

नोएडा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जिले स्थित DND टोल पहुंचे, जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ ही गौतमबुद्धनगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर समेत कई नेता भी मौजूद रहे.

नोएडा पहुंचे जेपी नड्डा.


'CAA-NRC पर लोगों को जागरुक करूंगा'
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की बात लगातार लोगों तक पहुंचाएंगे. NRC और CAA को लेकर लोगों के बीच जो भ्रम की स्थिति बनी हुई है, उसे दूर करेंगे. बता दें कि नड्डा आगरा में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में जागरुक करेंगे.


जाम की बनी स्थिति
कार्यक्रम के दौरान डीएनडी पर जाम की स्थिति भी देखने को मिली. दरअसल सुबह 9 बजे ही कार्यकर्ता डीएनडी टोल पर पहुंच गए, जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. बता दें कि कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद नड्डा का आगरा जाने का कार्यक्रम तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details