उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाईट कर्फ्यू के पहले दिन निरीक्षण के लिए चिल्ला बॉर्डर पहुंचे ज्वाइंट CP

नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह 17 अप्रैल तक लागू रहेगा. ऐसे में नाईट कर्फ्यू के अनुपालन के लिए चिल्ला बार्डर पर ज्वाइंट सीपी लव कुमार पहुंचे.

Etv bharat
नाइट कर्फ्यू

By

Published : Apr 9, 2021, 4:23 AM IST

नोएडा: बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नोएडा में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू 17 अप्रैल तक लागू रहेगा. इस दौरान रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अति आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी चीजें प्रतिबंधित रहेंगी. नाइट कर्फ्यू के पहले दिन चिल्ला बॉर्डर पर निरीक्षण के लिए ज्वाइंट सीपी लव कुमार पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि नाईट कर्फ्यू का पहला दिन है. ऐसे में लोगों से बातचीत कर, प्रवेश दिया जा रहा है. शुक्रवार से इसे और सख्ती से लागू किया जाएगा.

चिल्ला बॉर्डर पहुंचे ज्वाइंट CP

"बॉर्डर सील नहीं, बेवजह निकले तो लौटाया जाएगा"

ज्वाइंट सीपी लव कुमार बताया कि नाइट कर्फ्यू के पहले दिन आम जनता का बेहद अच्छा रिस्पांस मिला है. शहर के अंदर मार्केट समय से बंद कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि पहले दिन बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है. जो लोग अनावश्यक घरों से बाहर निकले हैं, उन्हें वापस लौटाया जा रहा है. केवल अति आवश्यक कार्य को छूट दी गई है. चिल्ला बॉर्डर एक इंटरस्टेट बॉर्डर है. ऐसे में यहां पर पूरी तरीके से बॉर्डर को सील नहीं किया जा सकता है. लोग अन्य राज्यों में भी इस बॉर्डर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में एक-एक गाड़ी से बातचीत कर, उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःनोएडा: ESI हॉस्पिटल के पास नहीं है कोरोना वैक्सीन, नोडल अधिकारी ने कहा मुझे नहीं पता

ABOUT THE AUTHOR

...view details