नोएडा: जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर हुए बवाल पर प्रशासन गंभीर है. जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 100 प्रतिशत अधिग्रहण पर प्रेजेंटेशन के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्सा नहीं जाएगा. बता दें कि 3 दिन पूर्व जेवर में 5 प्रतिशत जमीन का कब्जा लेने एसडीएम गुंजा सिंह पहुंची तो उन पर कुछ लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिया ऐसे में वह घायल हो गए.
जिलाधिकारी से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 99.9 प्रतिशत लोग योजना के पक्ष में है साथ कहा कि आरोपी अजय प्रताप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है.
'बड़े प्रोजेक्ट पर घटना का विपरीत असर पड़ा'
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने कहा कि जिन लोगों की जमीन का अधिग्रहण हुआ है, उनमें से 99.9 प्रतिशत एयरपोर्ट योजना के पक्ष में है. आरोपी अजय प्रताप का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में इनका मामला चल रहा है.