उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जमकर थिरके दिव्यांग बच्चे - नोएडा में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन

नोएडा में विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर वेव मॉल में 'तो क्या हुआ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दिव्यांग बच्चों और छात्रों ने एक साथ जमकर डांस किया.

etv bharat
दिव्यांग बच्चों के प्रति दृष्टिकोण को बदलने का प्रयास.

By

Published : Dec 4, 2019, 4:14 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर नोएडा सेक्टर 18 वेव मॉल में 'तो क्या हुआ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लगभग 350 दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों और छात्रों ने एक साथ डांस किया. कार्यक्रम का उद्देश्य संकीर्ण सोच को तोड़ना है.

दिव्यांग बच्चों के प्रति दृष्टिकोण को बदलने का प्रयास.

विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन
नोएडा में फाउंडेशन की अध्यक्ष और प्रिंसिपल डॉक्टर वंदना शर्मा ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के तहत आम जनों के दिव्यांग बच्चों के प्रति दृष्टिकोण को बदलने और दिव्यांगता के बारे में फैल रहे मिथक को तोड़ने का प्रयास किया जाता है. कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं को दिव्यांग बच्चों के साथ एक मंच पर लाया गया.

यह भी पढ़ें: आगरा के इस केंद्र ने 44759 दिव्यांगों का किया है मुफ्त इलाज

समाज में दिव्यांगों को बढ़ावा
सभी बच्चों ने एक साथ एक ही गाने पर डांस किया और कार्यक्रम के तहत ये संदेश देने की कोशिश की गई कि हम एक हैं. समानता को बढ़ावा देते हुए दिव्यांग बच्चों की शारीरिक, तकनीकी और व्यवहार संबंधित बाधाओं को हटाकर समाज में उनके समावेश की तरफ एक कदम है. कार्यक्रम में नियमित स्कूल के बच्चों और दिव्यांग बच्चों ने डांस भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details