उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: बसपा सांसद मलूक नागर और उनके भाई के आवास पर आईटी का छापा

बसपा सांसद मलूक नागर के कई ठिकानों पर बुधवार को इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा. सिर्फ नोएडा ही नहीं, मलूक नागर के हापुड़, ग्रेटर नोएडा, बिजनौर और दिल्ली के ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार मलूक नागर के परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

बसपा सांसद के भाई के आवास पर आईटी का छापा.
बसपा सांसद के भाई के आवास पर आईटी का छापा.

By

Published : Oct 29, 2020, 5:54 AM IST

नोएडा:आय से अधिक संपत्ति रखने वालों के खिलाफ आईटी विभाग द्वारा लगातार छापे मारे जा रहे हैं. इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर-55 और 50 में बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर और उनके भाई के यहां छापेमारी की कार्रवाई की गई. यह छापा सिर्फ नोएडा में ही नहीं, बल्कि उनकी जहां-जहां भी संपत्ति है, चाहे बिजनौर हो या हापुड़ वहां पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी की कार्रवाई की गई है.

बसपा सांसद के भाई के आवास पर आईटी का छापा.

बताया जा रहा है कि नोएडा से लेकर हापुड़ और बिजनौर में भी इनकी संपत्ति बताई जा रही है. इनकम टैक्स विभाग के साथ ही नोएडा पुलिस भी उनके साथ टीम में शामिल है. बताया जा रहा है कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है. जिसे देखते हुए छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इनकम टैक्स विभाग के साथ ही स्थानीय पुलिस भी टीम के साथ कार्रवाई में लगी हुई है. छापेमारी कार्रवाई अभी भी जारी है.


आईटी विभाग को क्या मिला

पुलिस सूत्रों की मानें तो आईटी विभाग को छापेमारी में नोएडा से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. वही कुछ अन्य सामान भी मिले हैं जिसे अभी दिखाया नहीं गया है.साथ ही परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details