उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: ग्रिल तोड़ घर में घुसे चोर, 15 लाख नगदी के साथ उड़ाया 25 तोला सोना - घर में हुई चोरी

नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 70 स्थित एक मकान से चोरों ने 25 तोले गोल्ड के साथ-साथ 15 लाख की नगदी चुराकर फरार हो गए. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

etv bharat
चोरों ने 15 लाख नगदी के साथ उड़ाया 25 तोला सोना

By

Published : Jan 20, 2020, 9:11 AM IST

नोएडा:जिले में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद काफी संख्या में पुलिस जवान नोएडा में तैनात किए गए हैं. यह पुलिस इसलिए लगाई गई है, ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके. इसके बावजूद जिले में आपराधिक घटनाएं घटने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण थाना फेस-3 में देखने को मिला.

चोरों ने 15 लाख नगदी के साथ उड़ाया 25 तोला सोना.

कमरे की ग्रिल तोड़ घुसे चोर
नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 70 स्थित एक मकान से चोरों ने 25 तोले सोने के जेवरात सहित 15 लाख की नगदी चुराकर फरार हो गए. सबसे पहले घर के मुखिया की पत्नी को घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत घटना की तहरीर पुलिस को दी. वहीं अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र के ए 66 में रहने वाले शिवराम के घर में चोर पीछे से चढ़े और कमरे की ग्रिल काटने के साथ अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 25 तोले सोने के जेवरात सहित 15 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए. जिस समय चोरी हुई सभी लोग सो रहे थे. पीड़ित परिवार के तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुरः चोरी करने कार से आया चोर, लोगों में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details