उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: बारिश से जमे पानी में डूबे चाचा-भतीजी, एक का मिला शव - गौतमबुद्ध नगर समाचार

नोएडा थाना फेस 3 क्षेत्र की चौकी गढी चौखण्डी में रहने वाले शेरा उर्फ सुनील की पुत्री नैंसी अपने चाचा टिंकू उर्फ अंकुर के साथ गड्ढे में गिर गई. नैंसी का शव बरामद कर लिया गया है. NDRF की टीम टिंकू की तलाश कर रही है.

एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी.

By

Published : Aug 7, 2019, 8:05 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बारिश के इस मौसम में हल्की सी लापरवाही में जान जा सकती है. ऐसी ही एक घटना नोएडा फेस 3 थाने में सामने आई है. चाचा-भतीजी की थोड़ी सी मस्ती में दोनों की मौत हो गई.

एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी.

क्या है पूरा मामला
नोएडा के थाना फेस 3 की चौकी गढी चौखण्डी क्षेत्र में रहने वाले टिंकू उर्फ अंकुर अपनी भतीजी को डंपिंग ग्राउंड में नहाने के लिए ले गया था. डम्पिंग ग्राउंड में जमे बारिश के पानी में मौज-मस्ती करते-करते कब चाचा-भतीजी गड्डे में गिर गए, पता ही नहीं चला. भतीजी नैंसी की बॉडी NDRF की टीम तो निकालने में कामयाब रही है, लेकिन अभी तक चाचा टिंकू की बॉडी नहीं मिली है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम और पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details