उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: जनता फ्लैट मर्डर केस, प्रेमी ही निकला महिला का कातिल - Janta Flat Murder Case

ग्रेटर नोएडा के जनता फ्लैट में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, महिला के प्रेमी ने ही गला दबाकर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को चुहडपुर से गिरफ्तार किया है.

lover murdered girlfriend for money
जनता फ्लैट मर्डर केस में पकड़ा गया आरोपी

By

Published : May 15, 2020, 3:52 AM IST

नोएडा : ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना क्षेत्र के जनता फ्लैट में हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, प्रेमी ने आपसी लेनदेन के चलते महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. पुलिस को महिला का शव बंद फ्लैट में मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी और हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने उसके पास से एक बाइक भी बरामद की है.

लेनदेन को लेकर की गई थी हत्या

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के स्वर्ण नगरी में जनता फ्लैट बिल्डिंग के एक फ्लैट में एक पिंकी नाम की महिला का शव मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.

पुलिस ने पूरे मसले पर तफ्तीश शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दरअसल महिला अपने प्रेमी सुमित उर्फ सौरभ के साथ लिव-इन में रहती थी और उसी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी. महिला की हत्या के बाद सौरभ फ्लैट छोड़कर फरार हो गया था. उसने बताया कि वह पीजी के लिए पैसा चाहता था और इसीलिए पैसे मांग रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details