नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में प्राधिकरण ने मंगलवार को भंगेल बेगमपुर में 35 करोड़ की जमीन से कब्जा हटाया. इस दौरान वर्क सर्किल तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ मौजूद रहा.
जमीन पर किए गए निर्माण को प्राधिकरण ने किया ध्वस्त
प्राधिकरण के ओएसडी एमपी सिंह ने बताया कि सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर मंगलवार को प्राधिकरण की टीम वर्क सर्किल-8 के भंगेल बेगमपुर स्थित खसरा नंबर 133 पर पहुंची. वहां असलम खान, प्रेम सिंह और देवेंद्र सिंह ने 18 दुकान और 12 झुग्गियां बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था.