उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 35 करोड़ की जमीन से हटाया अवैध कब्जा - भंगेल बेगमपुर खबर

नोएडा प्राधिकरण ने भंगेल बेगमपुर में 35 करोड़ की जमीन से कब्जा हटाया. इस जमीन पर किए गए निर्माण को प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया और इसकी घेराबंदी की तैयारी की जा रही है.

नोएडा प्राधिकरण ने 35 करोड़ की जमीन से हटाया अवैध कब्जा.

By

Published : Sep 18, 2019, 12:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में प्राधिकरण ने मंगलवार को भंगेल बेगमपुर में 35 करोड़ की जमीन से कब्जा हटाया. इस दौरान वर्क सर्किल तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ मौजूद रहा.

नोएडा प्राधिकरण ने 35 करोड़ की जमीन से हटाया अवैध कब्जा.

जमीन पर किए गए निर्माण को प्राधिकरण ने किया ध्वस्त
प्राधिकरण के ओएसडी एमपी सिंह ने बताया कि सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर मंगलवार को प्राधिकरण की टीम वर्क सर्किल-8 के भंगेल बेगमपुर स्थित खसरा नंबर 133 पर पहुंची. वहां असलम खान, प्रेम सिंह और देवेंद्र सिंह ने 18 दुकान और 12 झुग्गियां बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था.

करोड़ों की जमीन से हटाया कब्जा
अतिक्रमण करने वाले लोगों को प्राधिकरण ने पहले भी नोटिस जारी किया था और एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जब कब्जा नहीं हटाया गया तो प्राधिकरण ने मंगलवार को कार्रवाई की. करीब तीन घंटे की कार्रवाई में प्राधिकरण ने 35 करोड़ की 3500 वर्गमीटर जमीन से कब्जा हटाया.

जब प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया तो इस दौरान वहां नोकझोंक भी हुई. अब इस जमीन की फेंसिंग कर नोएडा प्राधिकरण का बोर्ड लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details