उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया से परवान चढ़ा था इश्क़, अब पति बोला- प्लीज मुझे मेरी बीवी से बचा लो - नोएडा ताजा खबर

नोएडा के सेक्टर-19 में कराटे चैंपियन पत्नी ने पति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पत्नी ने पति की एक टांग को तोड़ दिया जिसके बाद घायल पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

etv bharat
पत्नी की मार से पति घायल.

By

Published : Jan 27, 2020, 1:05 PM IST

नोएडा/लखनऊ: घरेलू हिंसा से बचाने के लिए सरकार ने कानून बनाया है. जिसमें पुरुषों से महिलाओं को सुरक्षा का प्रावधान किया गया है, लेकिन अगर पत्नी ही पति को प्रताड़ित करे तो पति क्या करे. ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर-19 में सामने आया है. जहां एक कराटे चैंपियन पत्नी ने पति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पत्नी ने पति की एक टांग को तोड़ दिया, जिसके बाद घायल पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

पत्नी की मार से पति घायल.

पत्नी की मार से पति घायल
पत्नी की मार से घायल व्हील चेयर पर बैठ कर इलाज कराने के लिए दीपक साहनी को उनके पिता अशोक साहनी जिला अस्पताल ले गए. दीपक की एक टांग में फ्रैक्चर है, कई जगह ब्लड क्लॉटिंग है. आशोक साहनी ने बताया कि मई-2019 में बेटे की शादी हुई थी. पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता है. दीपक की पत्नी उसे हमेशा पीटा करती है. दीपक की पत्नी जूड़ो-कराटे चैंपियन है, जो दीपक को पहले भी जख्मी कर चुकी है. जिसका अब इलाज भी चल रहा है.

दीपक और उसकी पत्नी की मुलाकात लगभग डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी. चैट से इश्क परवान चढ़ा और शादी के बंधन तक पहुंच गया. कराटे चैंपियन बीवी ने उसे अपने हुनर का शिकार बना लिया.

क्या कहना है पीड़ित दीपक का
पीड़ित दीपक ने बताया कि शादी के बाद से ही घर में छोटे-मोटे झगड़े होने लगे. जैसे घरों में आमतौर पर होते है. कुछ दिन बाद झगड़ा बढ़ने लगा. पत्नी हावी होने लगी. पत्नी ने धक्का दिया जिससे पैर टूट गया, उसके बाद भी हमला कर घायल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details