उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DND और चिल्ला बॉर्डर पर लगा भीषण जाम, लोग परेशान

नोएडा के डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर जाम लगा हुआ है. जाम सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन से DND, यमुना ब्रिज से होते हुए कालिंदी कुंज तक लगा हुआ है.

noida news
नोएडा में भीषण जाम

By

Published : Feb 1, 2021, 2:44 PM IST

नोएडा: डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर भीषण जाम लगा हुआ है. पिक ऑवर के चलते रास्ता चोक हो गया है. इसमें सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक फंस गए हैं. जाम सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन से DND, यमुना ब्रिज से होते हुए कालिंदी कुंज तक लगा हुआ है. वहीं, एक्सप्रेसवे से चिल्ला बॉर्डर तक भी भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है.

बैरिकेटिंग के चलते लगा जाम

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को इजराइली दूतावास के पास हुए हादसे के बाद इनपुट की सूचना है. इसके चलते बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. ऐसे में जाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं, बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए गाजीपुर, आनंद विहार और वैशाली रूट को भी बंद किया गया है. रूट डायवर्जन की वजह से जाम लगा हुआ है.

नोएडा में भीषण जाम

गाड़ियों को रोककर की जा रही है चेकिंग

ऑफिस का समय होने के चलते नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पूरी तरीके से चोक हो गया है. लोग कई घंटे से फंसे हुए हैं. दरअसल, किसानों आंदोलन और इजराइली दूतावास के बाहर हुए बम ब्लास्ट के चलते रूट डायवर्जन किया गया है. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. दिल्ली पुलिस को किसी अनहोनी की सूचना है. ऐसे में आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को रोककर चेक किया जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः नोएडा के सभी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, अतिरिक्त फोर्स भी मौजूद


"बजट सत्र के चलते भी कई रास्ते बंद"
बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर, आनंद विहार और वैशाली रोड को भी बंद किया गया है. इससे लोगों को दिल्ली जाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details