उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होंडा सिटी कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान - Gaur World Mall

ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में सड़क पर चलती एक होंडा सिटी कार में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. काल चालक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

etv bharat
होंडा सिटी कार बनी आग का गोला

By

Published : Apr 11, 2022, 3:54 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में सड़क पर चलती एक होंडा सिटी कार में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई.

इस दौरान कार चालक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लोगों ने फायर ब्रिगेड को हादसे की खबर दी. कुछ देर बाद मौके पर पहंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया.

कार बनी आग का गोला

यह भी पढ़ें-जेई ने एक रात के लिए बीवी मांगी, पति ने आग लगाकर दे दी जान

फायर अधिकारी ने बताया कि रविवार को थाना बिसरख इलाके में निर्माणाधीन गौर वर्ल्ड मॉल के सामने सर्विस रोड पर कार में अचानक आग लग गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है और देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details