उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड ड्यूटी घोटाला: जिस बक्से में सबूत! वो आग में जलकर हो गया खाक

होमगार्ड ड्यूटी घोटाला मामले के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में संदिग्ध अवस्था में आग लग गई. उसमें रखे गए सभी मस्टर रोल जलकर खाक हो चुके हैं. जांच के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है.

होमगार्ड ड्यूटी घोटाला

By

Published : Nov 19, 2019, 7:11 PM IST

ग्रेटर नोएडा:होमगार्ड की ड्यूटी लगाने में हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में नया विवाद जुड़ गया है. इस घोटाले की जांच से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज नोएडा जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में रखे गए थे. सोमवार देर रात वहां संदिग्ध अवस्था में आग लग गई और मस्टर रोल जलकर खाक हो गए. जिस बक्से में आग लगी, उसमें साल 2014 से अब तक विभिन्न सरकारी विभागों में प्रतिनियुक्त किए गए होमगार्ड के मस्टर रोल रखे थे. वे सभी जलकर राख हो गए हैं.

मस्टर रोल जलकर खाक.

बनाई गई जांच कमेटी
इस घटना की जांच के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है. इस होमगार्ड ड्यूटी घोटाले के मामले में सूरजपुर थाने में मुकदमा दर्ज है और पूरे प्रकरण की जांच गौतम बुद्ध नगर की क्राइम ब्रांच कर रही है.

गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया
सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिला कमांडेंट होमगार्ड के कार्यालय में आग लग गई है. सूचना मिलते ही सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित और एफएसओ सूरजपुर मौके पर पहुंचे. आग बुझाने के बाद देखा गया तो होमगार्ड के वेतन का मस्टर रोल वाला बड़ा बक्सा जल चुका था. बक्से के अंदर मौजूद सभी मस्टर रोल पूरी तरह से जल गए थे.

एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पूरी घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में जिला स्तर पर एसआईटी गठित की गई है. जले हुए बक्से में साल 2014 के बाद से गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न पुलिस थानों, सरकारी कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर तैनात होमगार्ड के वेतन के मस्टर रोल रखे थे.

ये है मामला
नोएडा पुलिस ने होमगार्ड की फर्जी हाजिरी लगाकर करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा किया है. जांच में खुलासा हुआ कि कई थानों में होमगार्ड 50 फीसदी फर्जी हाजिरी लगाकर प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे थे. कई थानों में कुछ होमगार्ड ड्यूटी पर नहीं आते थे, लेकिन होमगार्ड विभाग के अधिकारी थानों में उनकी उपस्थिति दिखाकर उनका वेतन निकाल लेते थे. इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह ने संज्ञान लेते हुए जिले के एसएसपी और डीएम से जल्द रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details