उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू संगठन ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप, पुलिस ने किया इनकार - हंदू संगठन ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

नोएडा में एक बार फिर से धर्म परिवर्तन के मामले ने तूल पकड़ा है. दरअसल एक हिंदू संगठन ने आरोप लगाया है कि पढ़ाई के नाम पर बच्चों का धर्मांतरण कराया जा रहा है. हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच में धर्मांतरण जैसी किसी भी घटना से इनकार किया है.

case of conversion in noida  allegation of conversion in name of education in noida  Police investigation of Noida conversion case  Hindu organization alleges in Noida  Hindu organization accused of conversion  police denied  नोएडा में धर्मांतरण का मामला  नोएडा में शिक्षा के नाम पर धर्मांतरण का आरोप  नोएडा धर्मांतरण मामले की जांच में जुटी पुलिस  नोएडा में हिंदू संगठन ने लगाया आरोप  हंदू संगठन ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप  पुलिस ने किया इनकार
case of conversion in noida allegation of conversion in name of education in noida Police investigation of Noida conversion case Hindu organization alleges in Noida Hindu organization accused of conversion police denied नोएडा में धर्मांतरण का मामला नोएडा में शिक्षा के नाम पर धर्मांतरण का आरोप नोएडा धर्मांतरण मामले की जांच में जुटी पुलिस नोएडा में हिंदू संगठन ने लगाया आरोप हंदू संगठन ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप पुलिस ने किया इनकार

By

Published : Feb 21, 2022, 2:10 PM IST

नोएडा :फेस थर्ड कोतवाली क्षेत्र स्थित मामूरा के निवासी एक युवक पर परशुराम ब्राह्मण एकता महासभा के लोगों ने पढ़ाई के नाम पर बच्चों के धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है. युवक के घर के बाहर जमा होकर कार्यकर्ताओं ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की तो प्राथमिक जांच में धर्मांतरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई. हालांकि, आरोपी के खातों से लेकर अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है.

एडिश्नल डीसीपी सेंट्रल जोन इला मारन का कहना है कि परशुराम ब्राह्मण एकता महासभा के राष्ट्रीय सचिव अमरेंद्र तिवारी ने पुलिस को सूचना दी कि कोतवाली क्षेत्र स्थित ममूरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के बगल स्थित नंबर-5 के एक घर में धर्मांतरण किया जा रहा है. यहां बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. घर से प्रार्थना की आवाज आती है. घर में संदिग्ध गतिविधि को देखकर कई कार्यकर्ता पहुंच गए. इसके बाद कोतवाली फेज 3 पुलिस पहुंची और घर में मौजूद औरंगाबाद बिहार निवासी महेंद्र समेत 12 से अधिक महिलाएं, पुरुष और बच्चों से पूछताछ की. आरएसएस व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि महेंद्र धर्मांतरण करा रहा है.

हिंदू संगठन ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

ये भी पढ़ें:महिला ने मौलवी पर लगया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, 50 हजार रुपये भी दिए

एडिश्नल डीसीपी सेंट्रल ज़ोन इला मारन ने बताया कि प्राथमिक जांच में धर्मांतरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. घर में मिले सभी लोगों ने एक ही धर्म को मानने की बात कही है और सभी के कागजात भी उससे संबंधित हैं. सिर्फ ईसाई धर्म से संबंधित प्रार्थना करना सामने आया है. हिरासत में लिए गए लोगों ने खुद को हिंदू धर्म का ही बताया है. महेंद्र के बैंक खातों की जांच कर देखा जा रहा है कि कहीं उसे कोई फंडिंग तो नहीं कर रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details