उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: शादी समारोह का बहाना बनाकर कुल्लू पहुंचे 5 सैलानी, गिरफ्तार

नोएडा के 5 सैलानियों को हिमाचल सरकार ने कोरोना काल में जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह सभी सैलानी नोएडा से कुल्लू शादी का बहाना बनाकर घूमने आए थे.

सैलानियों से जांच पड़ताल करती पुलिस.
सैलानियों से जांच पड़ताल करती पुलिस.

By

Published : Jul 9, 2020, 10:26 PM IST

कुल्लू:पर्यटकों के लिए हिमाचल में प्रवेश करने के लिए जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर हिमाचल पुलिस ने 5 सैलानियों को गिरफ्तार किया है. सभी सैलानियों ने शादी समारोह का बहाना बनाकर कुल्लू जिले में प्रवेश किया था. इस दौरान बजौरा नाके पर हिमाचल पुलिस ने उनसे पूछताछ की और कोविड रिपोर्ट दिखाने को कहा. जब सैलानियों के पास कोविड रिपोर्ट नहीं मिली तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, सभी सैलानी नोएडा के रहनेवाले हैं. इनके पास कोई कोविड-19 सैंपल रिपोर्ट नहीं थी. साथ ही किसी प्रकार का दस्तावेज न होने पर पुलिस ने दूसरे राज्यों से आए 16 अन्य सैलानियों को भी वापस घर भेज दिया.

पुलिस ने सैलानियों को बजौरा नाके पर रोककर कोविड-19 रिपोर्ट मांगी. इस दौरान सैलानियों ने कुल्लू में जरूरी काम होने की बात कही. इस पर पुलिस को शक हुआ और उन्होंने सभी सैलानियों को कोविड-19 रिपोर्ट दिखाने के लिए कहा. जब सैलानियों ने रिपोर्ट नहीं दिखाया तो पुलिस ने उन्हें गाइडलाइन उल्लंघन में गिरफ्तार कर लिया.

शादी के बहाने घूमने गए नोएडा के निवासी
सैलानियों ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उन्हें शादी का कार्ड दिखाने को कहा. तब सैलानी चुप हो गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.

इसके अलावा पुलिस ने नाके से 16 अन्य पर्यटकों को वापस भेजा है. इन लोगों के पास भी कोविड-19 के रिपोर्ट नहीं थी. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बजौरा नाके से लोगों को वापस भेजा गया है. उक्त पर्यटक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश राज्यों से 21 वाहनों में सवार होकर आए थे.

इसे भी पढ़ें-नोएडा: DLF मॉल की छत टूटने का वीडियो वायरल, बंद है मॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details