उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के बाद दिक्कत हो तो हेल्पलाइन पर करें कॉल - गौतमबुद्ध नगर में 6 सेंटर पर टीकाकरण

गौतमबुद्ध नगर में 6 सेंटर पर टीकाकरण किया जा रहा है. प्रत्येक सेंटर पर 100 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा. सीएमओ डॉ दीपक ओहरी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि टीकाकरण से डरने की जरूरत नहीं है. कोई समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स से स्वास्थ्य विभाग संपर्क में रहेगा.

वैक्सीनेशन के बाद दिक्कत हो तो हेल्पलाइन पर करें कॉल.
वैक्सीनेशन के बाद दिक्कत हो तो हेल्पलाइन पर करें कॉल.

By

Published : Jan 16, 2021, 10:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. इस बारे में गौतमबुद्ध नगर के CMO डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन, वेरीफिकेशन, टीकाकरण और उसके बाद 30 मिनट तक सुपरविजन में रखा जाएगा. ऑब्जर्वेशन टाइम पूरा होने के बाद फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को हेल्पलाइन नंबर और नोडल अधिकारी का नंबर दिया जाएगा ताकि कोई समस्या होने पर सीधे तौर पर संपर्क किया जा सके.

जानकारी देते डॉ. दीपक ओहरी.

ये भी पढ़ें:-कोरोना पर करारा प्रहार, देश में तीन हजार से ज्यादा सेंटर, जानें तैयारियां

जिले में हेल्पलाइन नंबर 18004192211 पर कॉल करके बात की जा सकती है. सीएमओ ने लोगों को आश्वस्त किया कि टीकाकरण से डरने की जरूरत नहीं है, यह लोगों के हित में है.

15 दिन के अंतराल में दो डोज लगाए जाएंगे
सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को 0.5ml का डोज लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 दिन के अंतराल में दो डोज लगाए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिन भी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है वे लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सैनिटाइजेशन से दूरी न बनाएं. इन सभी चीजों का अनुपालन जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details