उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बादल गरजने के साथ शुरू हुई बारिश, प्रदूषण से मिली राहत - air pollution in Noida

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है. बादल गरजने और हवा चलने के साथ बारिश हुई. वहीं बारिश के कारण ठंड के वापसी करने के आसार नजर आ रहे हैं.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश.

By

Published : Mar 12, 2021, 1:24 PM IST

नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह से मौसम ने करवट ली है. सुबह से ही बादल गरजने और तेज हवा चलने के साथ बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं वायु प्रदूषण सूचनांक में भी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के कारण ठंड के वापसी करने के आसार नजर आ रहे हैं.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश.
गर्मी से मिली राहतगौरतलब है कि इस वर्ष रिकॉर्ड तोड गर्मी पड़ने के आसार हैं. गुरुवार को भी पिछले दस वर्ष का रिकॉर्ड टूट गया. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया. ऐसे में मौसम के करवट लेने से एक बार फिर मौसम ठंडा हो गया है. न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में मौसम का बदला मिज़ाज, तेज़ हवा के साथ हो रही बारिश

बारिश के बाद कम हुआ प्रदूषण
सुबह से हो रही बारिश की वजह से वायु प्रदूषण में काफी कमी दर्ज की गई है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक श्रेणी से नीचे आ गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड क्या आप लोगों के मुताबिक नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 214 और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 258 दर्ज किया गया है. तेज हवाओं और बारिश की वजह से वायु प्रदूषण से लोगों को काफी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details