उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी को हाथरस जाने से रोकने के लिए नोएडा DND पर पुलिस बल तैनात - hathras

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि दुनिया की कोई ताकत उन्हें हाथरस जाने से आज नहीं रोक पाएगी. इसे देखते हुए पूरे नोएडा डीएनडी फ्लाईओवर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दिल्ली से आने वाले मात्र 2 लेन को खोला गया है, जिससे आम पब्लिक जा रही है.

etv bharat
पुलिस बल.

By

Published : Oct 3, 2020, 1:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राहुल गांधी आज हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि दुनिया की कोई ताकत उन्हें आज हाथरस जाने से नहीं रोक पाएगी. इसी के चलते नोएडा के डीएनडी पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. वहीं पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

डीएनडी फ्लाईओवर पर 3 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है, ताकि दिल्ली से हाथरस जाने के लिए नोएडा में प्रवेश न कर सके. राहुल गांधी को हाथरस जाने से रोकने के लिए डीएनडी पर डीआईजी कानून व्यवस्था के नेतृत्व में पीएससी और जिले की भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. डीएनडी फ्लाईओवर पर काफी संख्या में बसे मंगाई गई हैं, ताकि विरोध करने वालों को हिरासत में लिया जा सके. उन्हें हाथरस जाने से रोका जा सके. अधिकारियों की ओर से सभी कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया है कि वे अलग-अलग टोली में रहेंगे और राहुल गांधी को हाथरस जाने से रोकेंगे. दिल्ली से आने वाले मात्र 2 लेन को खोला गया है, जिस पर आम पब्लिक जा रही है.

दोपहर बाद राहुल गांधी के आने की संभावना
राहुल गांधी के नोएडा डीएनडी पर दोपहर बाद पहुंचने की संभावना है. यहां लाउडस्पीकर और बैरिकेडिंग के साथ ही और पुलिस विभाग तैयार है, ताकि राहुल गांधी को नोएडा डीएनडी से आगे न जाने दिया जाए. आपको बता दें कि एक अक्टूबर को राहुल गांधी हाथरस जाने के लिए डीएनडी से निकल कर आगे बढ़ गए थे. लेकिन उन्हें यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोका गया और हिरासत में लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details