उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: स्वास्थ्य विभाग को मिली 15 हजार एंटीजन किट, गुरुवार से होगी टेस्टिंग

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना पर काबू पाने के लिए अब एंटीजन किट से जांच करवाई जाएगी. बता दें कि स्वास्थ विभाग को 15 हजार एंटीजन किट मिली हैं, जिसके बाद से अब गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग जांच शुरू कर देगा.

noida
फाइल फोटो.

By

Published : Jun 24, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 4:00 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए अब एंटीजन किट से जांच करवाई जाएगी. खास बात यह है कि एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट आधे घंटे में ही मिल जाएगी.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग को 15 हजार एंटीजन किट मिली हैं. अब गुरुवार से स्वास्थ्य विभाग जांच शुरू कर देगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 अगस्त तक तकरीबन 30 फीसदी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएंगी, जिसको लेकर भी जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है.

कोरोना टेस्टिंग शुरू करेगा स्वास्थ्य विभाग.

यह होती है एंटीजन किट
एंटीजन टेस्ट से 30 मिनट में ही जांच के बाद कोरोना रिपोर्ट मिल जाती है. इसके लिए लैब और मशीन की जरूरत नहीं है. मौके पर ही जांच कर रिपोर्ट मिल जाती है. कोई व्यक्ति संक्रमित मिलता है तो उसकी दोबारा आरटी-पीसीआर जांच कराने की जरूरत नहीं है. नाक से सैंपल लेने के बाद उसे किट में डाला जाता है. लाल पट्टी आने पर सैंपल पॉजिटिव और गुलाबी पट्टी आने पर सैंपल निगेटिव होता है.

15 हजार एंटीजन किट मिली
प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित जिलों को एंटीजन किट देने पर जोर दिया है. गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर जिले में एंटीजन किट दी जा रही हैं, ताकि फैल रहे संक्रमण पर जल्द काबू पाया जा सके. फिलहाल, जिले में संभावना जताई जा रही है कि इस किट का प्रयोग उन इलाकों में किया जाएगा, जहां ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले मिल रहे हैं.

Last Updated : Jun 24, 2020, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details