उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: कोरोना को नष्ट करने के लिए हवन का आयोजन - कोविड-19

हवन करने से कोरोना नष्ट किया जाता है. ऐसी अफवाहें फैलने पर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में हवन का आयोजन किया गया. बताया गया कि हवन में जो सामग्री इस्तेमाल होती है, उससे घर शुद्ध हो जाता है.

हवन करते लोग.
हवन करते लोग.

By

Published : May 5, 2020, 7:15 PM IST

ग्रेटर नोएडा:देशभर में हर कोई कोरोना से जंग में अपने-अपने तरीके से काबू पाने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच हवन कर कोरोना को नष्ट किया जा सकता है, ये अफवाह फैलते ही ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में हवन का आयोजन किया गया.

हवन के बारे में जानकारी देते पंडित.

हवन द्वारा करोना को नष्ट करने की अफवाह किसने फैलाया. ये किसी को पता नहीं. लोगों का कहना है कि हवन इसलिए कर रहे हैं कि देश में लगातार कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है, हवन में जो सामग्री इस्तेमाल होती है, उससे घर को शुद्ध किया जाता है. इसीलिए भारत में तमाम जगहों पर हवन किया जा रहा है.

'हवा शुद्ध होने से नष्ट होगी बीमारी'
धर्मवीर आर्या का कहना है कि इससे घर का शुद्धिकरण होगा और कोरोना वायरस जैसी बीमारी भी दूर होगी. उनका मानना है कि यह बीमारी लोगों के एक-दूसरे के संपर्क में आने से होती है. अगर आप स्वयं को शुद्ध रखेंगे और अपने घर को शुद्ध करेंगे, तो हवा शुद्ध होगी और यह बीमारी नष्ट हो जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे जल के बिना कुछ दिन जीवित रह सकते हैं, लेकिन वायु के बिना हम 5 मिनट भी नहीं जीवित रह सकते हैं. इस समय वातावरण में जो कोरोना वायरस के कारण जहरीली वायु फैल रही है, उसके शुद्धिकरण के लिए आत्मरक्षा और आत्मबल बढ़ाने के लिए हवन का आयोजन किया गया.

घरों और मंदिरों में हुआ यज्ञ
घरों में एक साथ सुबह के साढ़े 9 बजे से यह हवन शुरू हुआ जो कि 1 घंटे तक चला. इस हवन में घर की महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने भी हिस्सा लिया. इसको करवाने वाले पंडित महेंद्र कुमार आर्या कहते है की यह हवन आजकल जो भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है, उसको दूर करने के लिए किया गया है. और साथ ही कोरोना वायरस से लड़ने में जितने हमारे योद्धा काम कर रहे हैं, उनके सम्मान में भी हम यह यज्ञ कर रहे हैं. हवन में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details