ग्रेटर नोएडा :दोपहर बाद NCR के ग्रेटर नोएडा इलाके में मौसम मेहरबान हो गया. दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए. इसके बाद आंधी के साथ ओले बरसने लगे. कुछ देर की तेज बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. बारिश के चलते लोगों को इस गर्मी से राहत मिली है. ओले ज्यादा देर तक नहीं पड़े वरना, फसलें तबाह हो सकती थीं. बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है. लोगों ने इस बारिश के साथ ही राहत की सांस ली है.
पिछले 3 हफ्ते से भीषण गर्मी पड़ रही थी. तापमान भी 45 के करीब पहुंच चुका था. तेज धूप में लोग बाहर निकलने से बच रहे थे, लेकिन मौसम ने आज अचानक करवट ली. दोपहर बाद तेज आंधी आई और ओलों के साथ बारिश की बूंदें बरसने लगीं. मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि 24 तारीख तक मौसम ऐसा ही रहेगा.